वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई और सृजन सामाजिक विकास न्यास के मिशन एक करोड़ पौधे के तहत शनिवार को परिसर में मियावाकी पद्धति से 32 तरह के फलों के अलावा अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इसके साथ ही सात दिवसीय पौधरोपण शिविर का समापन भी किया गया।
मुख्य अतिथि वाराणसी कैंट के विधायक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि भारत आज दुनिया भर के देशों में अपनी विशिष्ट पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसके लिए यहां के युवा कड़ी मेहनत और लगन के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की अनेक योजनाएं युवाओं के लिए हैं, जो उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। युवा अब रोजगार हासिल करने की बजाय रोजगार देने लायक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं का विकास हो रहा है।
विशिष्ट अतिथि सॄजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंह ने कहा कि हम सबने काशी को हराभरा बनाने का जो संकल्प लिया है, हम उसके लिए अनवरत कार्य करते रहेंगे और एक दिन काशी को पूर्ण रूप से हरा बनाकर एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने की उन्होंने एक सप्ताह तक चले इस विशेष पौधरोपण शिविर से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की।
पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान के निदेशक प्रो. अखिलेश सिंह रघुवंशी के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने पिछले सात दिनों में हजारों पौधे लगाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। पौधरोपण कार्यक्रम में मियावाकी पद्धति से सघन पौधरोपण कर फलदार पौधों के अलावा अर्जुन, पाकर, पीपल, बरगद, अमलतास करंज सहित बत्तीस प्रकार के पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णानंद सिंह, रंजीत राय, नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।