वाराणसी। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर बीएचयू में रक्तदान माह आयोजित किया गया है। इसके तहत शनिवार को परिसर में रैली निकाली गई। चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सामने से रैली परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंची। वहां शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम का आयोजन सर सुंदरलाल अस्पताल के ब्लड सेंटर, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई और आईआईटी बीएचयू के ब्लड कनेक्ट की ओर से किया गया। रैली को चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एसके सिंह और प्रो. अशोक कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रासेयो के समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र, रक्त केंद्र के प्रभारी प्रो. संदीप कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके सिंह भी रैली में शामिल हुए।