वाराणसी। नेशनल एग्रो फाउंडेशन के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर आरएस सुब्रमण्यम ने कहा है कि फाउंडेशन भारत में आठ राज्यों में कुल 180 किसान उत्पादक संगठनों (FPO) का संचालन कर रहा है। इनमें 15 किसान उत्पादक संगठन उत्तर प्रदेश से हैं।
बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान स्थित शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह (कृषि विज्ञान संस्थान) में नेशनल एग्रो फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को राज्य स्तरीय कार्यशाला में उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक लाख से ज्यादा किसान आज किसान उत्पादक संगठनों से जुड़ कर योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अपने किसान भाइयों और बहनों के लिए एक कार्यशाला के रूप में है।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद रहे। वह इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े थे। एसबी मुरुगन, कृषि उपनिदेशक वाराणसी अखिलेश कुमार सिंह एवं अन्य अतिथिगण ने दीप प्रज्वलित करके महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कुलगीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मंत्री ने कृषि क्षेत्र में किसान उत्पादन संगठन का योगदान बताया। साथ ही मत्स्य विभाग की ओर से किसान उत्पादन संगठनों (FPO) को दी जाने वाली सहायता के बारे में भी बताया।
कार्यशाला में आमंत्रित सभी अतिथियों ने किसानों का कार्य क्षेत्र में उचित मार्ग दर्शन किया। जिसमें प्रमुख रूप से नाबार्ड डीडीएम चन्दौली तनुज कुमार सेन, डॉ. अमित यादव क्षेत्रीय कृषि अधिकारी डॉ. अनिल कुमार डीडी मत्स्य विभाग वाराणसी, डॉ. राम केवल यादव कृषि विभाग आजमगढ़ के साथ उपज स्टार्टअप, जैन एग्रीगेशन, यूपी शक्ति पोर्टल, नेशनल सीड अधिकारी, वरुणा ड्रोन चेन्नई ने भी विचार व्यक्त किये एवं उनका उचित मार्ग दर्शन किया।
कार्यक्रम का समापन दिनेश चतुर्वेदी अपर मुख्य कृषि सचिव उप्र सरकार ने किया और बहुत ही उचित तरीके से किसानों का मार्गदर्शन किया और सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से अवगत कराके उसके लाभ के बारे में बताया। कार्यशाला में उप्र के वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ, चन्दौली, मिर्जापुर, गाजीपुर हरदोई, फरुखाबाद और तमिलनाडु एवं आन्ध्रप्रदेश से लगभग 300 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन शेखर मणि तिवारी नेशनल एग्रो फाण्डेशन एंव श्रुति मिश्रा बीएचयू ने किया।