वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से सोमवार को वाणिज्य संकाय में आयोजित शिविर में 174 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। इसके अलावा 242 रक्तदाताओं का रक्त परीक्षण भी किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो. वीके शुक्ल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य संकाय प्रमुख प्रो. गुलाबचंद राम जायसवाल ने किया। रासेयो के समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।
रक्तदान के लिए लगभग पांच सौ स्वयं सेवकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। शिविर में इकाई प्रथम, इकाई तृतीय एवं इकाई चतुर्थ के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लाल बाबू जायसवाल, इकाई तृतीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चिन्मय राय एवं कार्यक्रम अधिकारी इकाई चतुर्थ की डॉ. वंदना सोनकर का योगदान सराहनीय एवं महत्वपूर्ण रहा। शिविर के आयोजन में चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं सीयूईटी बीएचयू कंसेप्ट द्वारा प्रमुख योगदान दिया गया।