नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग का प्रसार डिजिटल माध्य्म पर ज्यादा करने के बारे में बोर्ड विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा माध्यम है, जो लगभग हर व्यक्ति के पास आसानी से उपलब्ध है।
क्रिकबज के साथ बातचीत में शाह ने कहा कि आईपीएल की नीलामी से बोर्ड को जो आय हुई है, उसे किस तरह खर्च किया जाय, इसपर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल अबतक मैदान के अलावा टेलीविजन पर ज्यादा देखा जाता रहा है, लेकिन अब समय बदल रहा है। अब लोग सफर के दौरान अपने मोबाइल फोन पर अपडेट लेते हैं। फिर चाहे वह क्रिकेट हो, मनोरंजन हो, बिजनेस हो या फिर अन्य किसी विषय की सूचना हो।
जय शाह ने इस बात से इनकार नहीं किया कि आने वाले समय में आईपीएल के मैचों की संख्या में इजाफा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अलावा विभिन्न देशों के क्रिकेट बोर्डों के साथ चर्चा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो साल में आईपीएल में 84 से 94 तक मैच खेले जा सकते हैं। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि ज्यादा क्रिकेट होने से यह उबाऊ नहीं होगा। इसका रोमांच बरकरार रहेगा।
फोटो- सौजन्य गूगल