वाराणसी। जिले के बास्केटबॉल खिलाड़ी कुशल सिंह का चयन भारतीय अंडर-16 टीम में हुआ है। भारतीय टीम 12 से 19 जून तक कतर के दोहा में आयोजित फीबा एशियन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।

भारतीय U 16 पुरुष बास्केटबॉल टीम को क्वालीफाइंग ड्रा में ग्रुप ए में बहरीन, ऑस्ट्रेलिया और कतर के साथ रखा गया है। भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर बेंगलुरु में चल रहा था। कुशल सिंह अभी हाल ही में भारतीय U 18 पुरुष बास्केटबॉल टीम के भी सदस्य रहे हैं, जिसने साबा बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2022 उड़ीसा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। कुशल सिंह ने उदय प्रताप कालेज के बास्केटबॉल कोर्ट से ही खेल का ककहरा सीखा है। यह जानकारी जिला बास्केटबॉल संघ,वाराणसी के सचिव डॉ. अशोक कुमार सिंह ने दी है। कुशल की इस उपलब्धि पर संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों ने हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की है।