सिंगापुर। भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय और पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के पुरुष और महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने गुरुवार को वियतनाम की 59वें नंबर की खिलाड़ी थुयी लिन्ह एनगुयेन को तीन गेमों में पराजित किया। एक घंटा छह मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु पहला सेट 19-21 से हार गईं। इसके बाद उन्होंने अपनी गलतियों को सुधारा और अगले दो गेम 21-19, 21-18 जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु का क्वार्टरफाइनल में चीन की हान युई से मुकाबला होगा।
दूसरी ओर पुरुष एकल में उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोऊ तिएन चेन को तीन गेम के संघर्ष के पाद हरा दिया। एक घंटा नौ मिनट तक चले मैच में प्रणय ने 14-21, 22-20, 21-18 से मुकाबला अपने नाम किया।
भारत को दिन की तीसरी अच्छी खबर मिली, जब लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने उलटफेर करते हुए पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की ही बिंग जियाओ को तीन गेम में हरा दिया। साइना ने यह मैच 21-19, 11-21, 21-17 से जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स में दो स्वर्ण पदक जीत चुकीं साइना करीब ढाई साल बाद किसी सुपर-500 प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं। इस दौरान काफी समय तक वह चोट से जूझती रहीं।