सिंगापुर। भारत की पीवी सिंधु, एचएस प्रणय, साइना नेहवाल और अष्मिता चालिया बुधवार को सिंगापुर ओपन के अगले दौर में पहुंच गए हैं। वहीं पूर्व नंबर एक किंदांबी श्रीकांत को हमवतन मिथुन मंजूनाथ के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। पारुपल्ली कश्यप भी पहले दौर में हार गए। इसके अलावा पुरुष युगल मुकाबलों में भारत के एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ीअंतिम 16 में पहुंच गई है।

पीवी सिंधु को बेल्जियम की लियाने तान के खिलाफ जीत हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। सिंधु ने यह मैच 21-15, 21-11 से जीता। पुरुष एकल में विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किंदांबी श्रीकांत हमवतन मिथुन के हाथों 17-21, 21-15, 18-21 से हारकर बाहर हो गए। अष्मिता ने सातवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की बुसानन ओंगबासरुंगफेन को 21-16, 21-11 से परास्त कर दिया। साइना नेहवाल ने भी हमवतन मालविका बंसोद को 21-18, 21-14 से हराया।
पुरुष एकल में भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय ने एकतरफा अंदाज में बैंकाक के सिथिकोम थासासिन को 21-13, 21-16 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। भारत के स्टार खिलाड़ी रहे पारुपल्ली कश्यप को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टा के हाथों 15-21, 14-21 से पराजय का सामना करना पड़ा। भारत के समीर वर्मा चीन के ली शी फेंग के हाथों 10-21, 13-21 से परास्त हो गए।
उथर भारतीय जोड़ी अर्जुन-कपिला ने जर्मन जोड़ी को 21-19, 21-9 से सिर्फ 34 मिनट में पराजित कर दिया। भारतीय जोड़ी अब अगले राउंड में मलेशिया के जे फेई गोह और नूर इजुद्दीन की जोड़ी से मुकाबला करेगी। दूसरी ओर श्याम प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गौड़ पांजला की दूसरी भारतीय जोड़ी पहले राउंड में सिंगापुर के ही यंग काई टेरी और लोह कीन हीन की जोड़ी के हाथों 21-15, 19-21, 21-17 से पराजित हो गई।
इन के अलावा भारत की शीर्ष पुरुष जोड़ी चिराग शेट्टी और स्वास्तिकसाइराज रेंगीरेड्डी की जोड़ी सात्विक की चोट के कारण प्रतियोगिता से हट गई। दूसरी ओर महिला युगल में भारत की सिमरन सिंघी और रितिका ठक्कर दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की जोंगकोत्फान कितिथारकुल और रविंडा प्राजोनपई की जोड़ी के हाथों 7-21, 18-21 से पराजित हो गई।