कुआलालमपुर। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने गुरुवार को चीन की झांग यी मान को सीधे गेम में हराया। उधर पुरुष एकल में एचएस प्रणय भी अंतिम आठ में पहुंच गए हैं।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु हाल के समय में कई टूर्नामेंटों में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची हैं। हालांकि इसके बाद का सफर तय नहीं कर पाईं। मलेशिया मास्टर्स में सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने विश्व की 32वें नंबर की खिलाड़ी यी मान को महिला एकल के दूसरे राउंड के मैच में सिर्फ 28 मिनट में 21-12, 21-10 से पराजित कर दिया।
क्वार्टरफाइनल में अब पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के साथ होगा। इन दोनों के बीच मुकाबले में अबतक यिंग ही भारी पड़ी हैं। यिंग ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि सिंधु उनके खिलाफ सिर्फ पांच जीत दर्ज कर सकी हैं।
पुरुष एकल में प्रणय ने चीनी ताइपे के वांग जू वेई को 21-19, 21-16 से पराजित किया। क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला जापान के कांता सुनेयामा से होगा। दूसरी ओर पुरुषों के एकल मुकाबले में भारत के बी. साई प्रणीत चीन के शी फेंग से 14-21, 17-21 से पराजित हो गए।