कुआलालमपुर। भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मलेशियाई ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दूसरी ओर भारत की ही सायना नेहवाल पहले दौर में पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
प्रतियोगिता में सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन का प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की 10वीं वरीय पर्नपावी चोचुवांग को सीधे गेम में पराजित कर दिया। सिंधु के स्मैश, क्रॉस कोर्ट शॉट और ड्रॉप शॉट का थाई खिलाड़ी के पास कोई जवाब नही था। सिंधु ने यह मैच 21-13, 21-17 से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दूसरे दौर में सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की ही पित्थिोपोर्न चाइवान से होगा। यह मैच जीतने के बाद क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी ताई जू यिंग से होगा।
दूसरी ओर लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं सायना अमेरिकी खिलाड़ी आइरिस वांग के सामने कोई चुनौती प्रस्तुत नही कर सकीं। 33वीं वरीय अमेरिकन खिलाड़ी ने सायना को 21-11, 21-17 से पराजित कर दिया। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सायना पिछली कई प्रतियोगिताओं में पहला दौर भी पार नहीं कर सकी हैं। इसकी वजह उनकी फिटनेस संबंधी समस्या है।
उधर वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पहले दौर के मैच में उन्होंने दक्षिण कोरिया के हेओ क्वांग ही को 21-12, 21-7 से हरा दिया।
फोटो- सौजन्य गूगल