कुआलालमपुर। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मलेशिया ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को चीनी ताइपे की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ताई जू यिंग के हाथों पराजित हो गईं। दूसरी ओर पुरुष एकल में भी एचएस प्रणय थाईलैंड के क्रिस्टीन जोनाथन से परास्त हो गए।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शुरुआत काफी शानदार तरीके से थी। पहले गेम में उन्होंने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी ताई को पराजित कर फार्म में होने का संकेत दिया। सिंधु ने यह गेम 21-13 से जीता। दूसरे गेम में ताई ने एक बार 10-1 की बढ़त ले ली थी, लेकिन सिंधु जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए एक समय ताई के काफी नजदीक पहुंच गईं। हालांकि ताई ने यह गेम 21-15 से जीतकर मुकाबले में बराबरी हासिल कर ली।
तीसरा गेम शुरुआत से ही बराबरी पर चल रहा था। हालांकि सिंधु लगातार एक या दो अंक से पीछे ही थीं। अंततः ताई ने तीसरा गेम 21-13 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
दूसरी ओर थाई खिलाड़ी जोनाथन ने भारत के प्रणय को सीधे गेम में 21-18, 21-16 से हरा दिया। प्रणय ने हालांकि अपने क्रॉस कोर्ट शॉट से क्रिस्टीन को कई बार छकाते हुए अंक हासिल किए, लेकिन वह जीतने में कामयाब नहीं हो सके।