सिंगापुर। भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन सुपर-500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने शनिवार को सेमीफाइनल में जापान की साएना कावाकामी को सीधे गेमों में पराजित किया। सिंधु पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची हैं।
तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को यह मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। गैर वरीय जापानी खिलाड़ी कभी भी सिंधु को टक्कर देती नहीं दिखीं। पहला गेम सिंधु ने 21-15 से जीता। दूसरे गेम में सिंधु पूरी तरह जापानी प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहीं और यह गेम 21-7 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। जापानी खिलाड़ी की बेजा गलतियां उनकी हार का बड़ा कारण रहीं। उनके शॉट कई बार बेस लाइन के बाहर गिरे। इसके अलावा सिंधु ने उन्हें कोर्ट के हर कोने में दौड़ाया।