कुआलालमपुर। भारत के एचएस प्रणय ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन में मंगलवार को जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं दो अन्य भारतीय साई प्रणीत और समीर वर्मा पहले दौर में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
पहला मैच साई प्रणीत का था, जिसमें उन्होंने इंडोनेशिया के एंटोनी सिनिसुका गिंटिंग के खिलाफ तीन सेटों तक संघर्ष किया। पहला सेट 15-21 से हारने के बाद दूसरे सेट में वापसी करते हुए प्रणीत ने इसे 21-19 से जीता। हालांकि तीसरे सेट में वह खास संघर्ष नहीं कर सके और इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने उ्हें 21-9 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया।
भारत के दूसरे खिलाड़ी समीर वर्मा भी इंडोनेशियाई खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी से तीन सेट के संघर्ष के बाद हार गए। विश्व में आठवें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टी ने समीर को तीन सेटों में 21-14, 13-21, 21-7 से पराजित कर दिया।
भारत के स्टार खिलाड़ी और थॉमस कप में स्वर्ण पदक की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रणय ने मलेशियाई खिलाड़ी लियू डारेन को खासा संघर्ष के बाद तीन सेटों में पराजित करने में कामयाबी हासिल की। प्रणय ने पहला सेट 21-14 से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में लियू ने वापसी करते हुए उन्हें 21-17 से हरा दिया। तीसरे सेट में भी दोनों खिलाड़ी लगभग बराबरी पर चल रहे थे पर अंततः प्रणय ने यह सेट 21-18 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
फोटो- सौजन्य गूगल