कुआलालमपुर। भारत के एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के सेमीफाइनल में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगुस के हाथों पराजित हो गए। तीन गेम तक चले इस मुकाबले का पहला गेम प्रणय ने जीता, लेकिन अगले दोनों गेम में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके।
पहले गेम में प्रणय ने एंगुस को हर क्षेत्र में पीछे छोड़ा। प्रणय के ड्रॉप शॉट और क्रॉस कोर्ट शॉट काफी अच्छे रहे। यह गेम प्रणय ने 21-17 से जीता। हालांकि दूसरे गेम में प्रणय का खेल काफी फीका रहा। इस गेम में वह हांगकांग के खिलाड़ी को टक्कर भी नहीं दे सके और 9-21 से इसे गंवा बैठे।
तीसरे और निर्णायक गेम में शुरुआती बढ़त के बाद एंगुस पिछड़ने लगे एक समय प्रणय उनसे चार अंक तक आगे हो गए थे। इसके बाद एंगुस ने अपने खेल की शैली बदली और खासकर ड्रॉप शॉट पर प्रणय को खूब छकाया और अंक हासिल किए। एंगुस ने यह गेम 21-17 से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।