कुआलालमपुर। भारत के एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल मैच में जापान के कांता सुनेयामा को सीधे गेम में पराजित कर दिया। हलांकि पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से पराजित हो गईं। यह 17वां मौका था, जब ताई ने सिंधु को पराजित किया है। सिंधु उनसे सिर्फ पांच बार जीत सकी हैं।
प्रणय का जापानी प्रतिद्वंद्वी से काफी कांटे का मुकाबला हुआ। अंतिम समय तक कोई नहीं कह सकता था कौन जीतेगा। प्रणय ने पहला सेट 25-23 से जीता। ये दोनों खिलाड़ी लगातार बराबरी पर चल रहे थे। अंत में प्रणय ने लगातार दो अंक हासिल कर जीत दर्ज की। दूसरे गेम का भी यही हाल था। कभी प्रणय दो प्वाइंट से आगे होते तो कभी सुनियामा आगे हो जाते। अंततः 18-20 के स्कोर पर प्रणय ने दो गेम प्वाइंट बचाए और इसके बाद जापानी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। प्रणय ने यह गेम 22-20 से जीतकर मैच कब्जे में कर लिया।
इसके पहले मैच में पहला गेम 21-13 से जीतने के बाद ताई ने दूसरे गेम में गलतियां कीं और सिंधु ने यह गेम 21-12 से जीत लिया। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ी एक समय 11-11 से बराबरी पर रहीं। इसके बाद सिंधु ने कई बेजा गलतियां कीं, जिनके कारण उन्हें इस गेम में ताई ने 21-12 से पराजित कर मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया।
सिंधु से इस मैच में आउट लाइन का अंदाज लगाने में काफी गलतियां हुईं। उन्होंने ताई के कई शॉट लाइन के बाहर जाते समझकर छोड़ दिए और उन्हें प्वाइंट गंवाने पड़े। इतना ही नहीं दो मौकों पर उन्होंने ताई के शॉट पर रेफरी के फैसले को चैलेंज किया और दोनों ही बार सिंधु असफल रहीं।