ओडेंस। पूर्व चैंपियन किंदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन के अलावा महिला युगल में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत ने पुरुष एकल के पहले दौर के मैच में हांगकांग के विश्व नंबर 14 खिलाड़ी एनजी का लांग एंगुस को 56 मिनट तक चले मुकाबले में पराजित किया। श्रीकांत ने यह मैच 17-21, 21-14, 21-12 से पराजित किया। श्रीकांत ने पांच साल पहले यहां खिताब जीता था। पहला गेम गंवाने के बाद श्रीकांत ने अगले दोनों गेम में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। पूर्व विश्व नंबर एक श्रीकांत का दूसरे दौर में 2021 के विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू से होगा।
लक्ष्य सेन को इंडोनेशिया के एंथोनी जिन्तिग को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई। लक्ष्य ने यह मैच सीधे गेमों मे 21-15, 21-12 से हरा दिया। हाल ही में विश्व नबर आठ बने लक्ष्य की इंडोनेशियाई प्रतिद्वंद्वी पर यह लगातार तीसरी जीत रही। राष्ट्रकुल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य का दूसरे राउंड में हमवतन एचएस प्रणय और जाओ जुन पेन के बीच मैच के विजेता से होगा।
उधर महिला युगल मुकाबले ने भारत की ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने पहले दौर के मुकाबले में डेनमार्क की जोड़ी एलेक्जेंड्रा बोए और एमाली मेगलुंड को सीधे गेम में पराजित किया। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय जोड़ी ने यह मैच 21-15, 21-15 से जीत लिया। भारतीय जोड़ी का दूसरे दौर में थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी जोंगकोतफान किथिआराकुल और रविंडा प्राजोंगजाई से होगा।
In the second round, the Commonwealth Games gold medallist will face the winner of the clash between H.S. Prannoy and Zhao Jun Peng.