बैंकाक। भारत के लक्ष्य सेन, किन्दाम्बी श्रीकांत और सात्विक साइराज-चिराग शेट्टी ने थॉमस कप बैडमिंटन में शुरुआती सफलता हासिल करते हुए देश को जर्मनी पर 3-0 की बढ़त दिला दी।
ग्रुप सी के पहले मैच में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैक्स विसकर्सेन को 21-16, 21-13 से पराजित कर दिया। सेन ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में ताबड़तोड़ कई आक्रमण किए। उनका डिफेंस भी काफी मजबूत रहा। जर्मन खिलाड़ी की हर रणनीति को विफल करते हुए लक्ष्य ने जीत दर्ज कर ली।
दूसरे मैच में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने युगल में जर्मनी के सिडेल-जेन्सन की जोड़ी को 21-15, 10-21, 21-13 से परास्त कर दिया। खेल के दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी अचानक दबाव में आ गई थी। बाद में इससे उबरते हुए तीसरे सेट में जर्मन जोड़ी को आसानी से मात दे दी।
तीसरे मैच में अनुभवी किन्दांबी श्रीकांत ने काई शीफर को तीन गेम में पराजित किया। पहला सेट 18-21 से हार ने के बाद श्रीकांत ने जबर्दस्त वापसी की। सर्विस और स्मैश का बेहतर तालमेल दिखाते हुए बाकी दोनों गेम 21-9, 21-11 से आसानी से जीत लिए। मैच के अंत में उन्होंने लगातार नौ अंक हासिल किए।
पोटो- सौजन्य गूगल