कोपेनहेगन। डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के सामने कड़ी चुनौती होगी। स्टार शटलर पीवी सिंधु चोट के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। टूर्नामेंट में भारत के अभियान की शुरुआत किंदाम्बी श्रीकांत हांककांग के एंगुस एनजी का लांग के खिलाफ करेंगे।
सिंधु को राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान एड़ी में चोट लग गई थी। इसके बाद से वह इसके इलाज में जुटी हैं। सिंधु के दिसंबर में कोर्ट पर लौटने की उम्मीद है। सिंधु की गैरमौजूदगी में भारतीय अभियान का दारोमदार श्रीलांत के अलावा लक्ष्य सेन पर होगा। एचएस प्रणय के अलावा सात्विकसाइराज रेंकी रेड्डी तथा चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी से भी उम्मीदें हैं। डेनमार्क ओपन में एकल में कोई भारतीय खिलाड़ी को वरीयता हासिल नहीं है। ऐसी स्थिति में उन्हें शुरुआती मुकाबलों में कठिन चुनौती झेलनी होगी।
विश्व के आठवें वरीय लक्ष्य सेन पहले मैच में छठी वरीयता प्राप्त एंधोनी सिनिसुका जिनतिंग के खिलाफ खेलेंगे। लक्ष्य ने एंथोनी खिलाफ अबतक जो मैच खेले हैं और दोनों में ही भारतीय खिलाड़ी को जीत मिली है। लक्ष्य ने एंथोनी को इस साल जर्मन ओपन और थॉमस कप में हराया था। इसके अलावा दूसरे दौर में लक्ष्य का मुकाबला हमवतन एचएस प्रणय से हो सकता है, जिन्हें पहले दौर में झाओ जुन पेंग से खेलना है। प्रणय का चीनी खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर नहीं है। विश्व के 19वें नंबर के खिलाड़ी पेंग ने इस साल अगस्त में विश्व चैंपियनशिप और जून में इंडोनेशिया ओपन में प्रणय को हराया था। श्रीकांत और एंगुस एक दूसरे के खिलाफ तीन-तीन मैच जीत चुके हैं।
दूसरी ओर महिला एकल में साइना नेहवाल एकमात्र भारतीय चुनौती होगी। वह पहले दौर में चीन की झांग यी मान के खिलाफ खेलेंगी। इन दोनों के बीच एकमात्र मुकाबला 2016 में हुआ था, जिसमें साइना हार गई थीं। इस बार साइना अगर जीत जाती हैं तो दूसरे दौर में उनका मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रेचानोक इंटानोन से होगा।