बैंकाक। थॉमस कप में भारतीय पुरुष टीम की जर्मनी पर 5-0 से जीत के बाद उबेर कप में पीवी सिंधु की अगुवाई में भारतीय टीम ने कनाडा को 4-1 से हरा दिया।
ग्रुप डी में विश्व की सातवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ जुझारू शुरुआत करते हुए 21-17 से जीत दर्ज की। हालांकि दूसरे गेम में सिंधु ने एकतरफा मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को 21-10 से मात दे दी। इसी के साथ मैच भी जीत लिया।
महिला युगल मुकाबले में श्रुति मिश्र और सिमरन सिंघी को पहले गेम में राखेल होंडिरच और कर्स्टन सेई ने कड़ी टक्कर दी। भारतीय युगल ने यह मुकाबला 21-19 से जीता। दूसरे गेम में प्रतिस्पर्धा उतनी नहीं रही और भारतीय जोड़ी ने दूसरा गेम 21-12 से जीतने के साथ ही मैच भी जीत लिया। दूसरे एकल में आकर्षि कष्यप ने वेन यू झांग के खिलाफ पहला गेम 17-21 से गंवा दिया। दूसरे और तीसरे गेम में आकर्षि ने खेल का स्तर उठाया और 21-18, 21-17 से जीत हासिल कर भारत तो 3-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे युगल मैच में तनिशा क्रेस्टो और त्रीषा जॉली को जीत के लिए अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा। इन दोनों ने कनाडाई जोड़ी कैथरीन चोई और जोसेफीन वू को आसानी से 21-9, 21-15 से पराजित कर दिया। 4-0 की बढ़त लेने के बाद टीम 5-0 से कनाडा के सफाए के प्रति आश्वस्त हो चली थी। पांचवें मैच में भारत की अश्मिता चालिहा का मुकाबला राखेल चान से था। चान ने पहला गेम 21-12 से जीत लिया। दूसरे गेम में चालिहा ने वापसी करते हुए इसे 21-11 से जीता। तीसरे और निर्णायक सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अंततः कनाडाई खिलाड़ी ने यह गेम 22-10 से जीतकर भारतीय खेमे को थोड़ा मायूस कर दिया।
फोटो- सौजन्य गूगल