नई दिल्ली। बैंकॉक में थॉमस कप जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम के शानदार स्वागत की योजना बनाई जा रही है। केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों का मंत्रालय इसकी बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने एएनआई से कहा, हां, हम इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं। थॉमस कप जीतकर लौट रहे खिलाड़ियों का स्वागत उसी शानदार तरीके से होगा, जिस तरह उन्होंने प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। भारतीय बैडमिंटन टीम फिलहाल थाईलैंड ओपन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वहां रुकी है। यह प्रतियोगिता इसी सप्ताह होगी। टीम के अगले सप्ताह स्वदेश लौटने की संभावना है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने थॉमस कप जीत के बाद स्टार खिलाड़ी किन्दांबी श्रीकांत से बात कर उन्हें बधाई दी थी। श्रीकांत ने बाद में कहा था कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने हमें बधाई दी और हौसला बढ़ाया, हम काफी उत्साहित हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल