चंडीगढ़। उम्र दस्तावेजों में हेरफेर कर अंडर-13 प्रतियोगिता में खेलने के मुद्दे पर भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने दो खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है। कुछ खिलाड़ियों के अभिभावकों ने बाई के सचिव से इस बात की बुधवार को शिकायत की थी। इतना ही नहीं शुक्रवार को ये अभिभावक बैडमिंटन कोर्ट पर धरने पर भी बैठ गए थे।
अभिभावकों ने बाई के सचिव संजय मिश्र को कुछ दस्तावेज भी उपलब्ध कराए गए थे, जिसमें दावा किया गया था कि राजस्थान के दो खिलाड़ियों समेत कुछ अन्य ने अपना जो उम्र प्रमाणपत्र दिया है, वह फर्जी है। बाई ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दो खिलाड़ियों को निलंबित किया है। बाई के सचिव संजय मिश्र ने कहा कि हमें ऐसी शिकायतें मिली थीं कि राजस्थान के दो खिलाड़ियों ने अपना फर्जी उम्र प्रमाणपत्र जमा किया है। इसकी जांच के बाद कार्रवाई की गयी है। इस मसले पर अन्य कार्रवाई बाई की एज फ्रॉड कमेटी की ओर से की जाएगी।