नई दिल्ली। चीन के हांगजोऊ में इस साल 10 से 25 सितम्बर तक आयोजित एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के लिए भारतीय टीम में रोहतक की 14 वर्षीय सनसनी उन्नति हुड्डा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा वह उबेर कप में भी टीम का हिस्सा होंगी। वह एशियाई खेलों में भाग लेने वाली सबसे युवा खिलाड़ी होंगी।
भारतीय बैडमिंटन संघ ने कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई खेल और थॉमस व उबेर कप के लिए भारतीय टीमों की घोषणा गुरुवार को कर दी। कॉमनवेल्थ गेम्स इस साल 28 जुलाई से आठ जून के बीच इंग्लैंड के बर्मिंघम में होंगे। टीमों का चयन छह दिन तक चली कड़ी स्पर्धा के दौरान किया गया। वैसे पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, साईराज जैसे खिलाड़ियों को उनकी विश्व रैंकिंग के हिसाब से टीम में सीधे जगह दी गई है।
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चुनी गई पुरुष बैडमिंटन टीम में लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, स्वस्तिक साईराज रेंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और बी. सुमीत रेड्डी होंगे। महिला टीम में पीवी सिंधु, के नेतृत्व में आकर्षि कश्यप, ट्रीसा जॉली, गायत्री पी और अश्वनी पोनप्पा चुनौती प्रस्तुत करेंगी।