वाराणसी। देश की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजनों की कड़ी में सोमवार को असि क्षेत्र में हेरिटेज वॉक किया गया। लोगों को स्वच्छता और पर्यटन बढ़ाने का संदेश दिया गया।
इंटैक वाराणसी चैप्टर और केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से संयुक्त रूप से हुए आयोजन में संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी (सारा) के होलापुर आवासीय परिसर के 200 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इनका नेतृत्व शिक्षक कर रहे थे।
इंडिया टूरिज्म, वाराणसी के सहायक निदेशक अमित ग़ुप्ता, इन्टैक वाराणसी चैप्टर के कंवेनर अशोक कपूर तथा सारा किी निदेशक डॉ. दिव्या सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी शैक्षणिक पदयात्रा भदैनी स्थित रानी लक्ष्मीबाई जंन्मस्थान से शुरू होकर स्वामीनाथ अखाडा, तुलसी घाट, लोलार्क कुंड होते हुए असि घाट पर समाप्त हुई । टूरिस्ट गाइड एसोसिएसन (टी.जी.ए.) के अध्यक्ष जैनेंद्र राय, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार तथा महामंत्री नीलेश सिन्हा ने हेरिटेज वाक के रास्ते में पड़ने वाले ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व के स्थलों के बारे में रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारियो से रुबरु कराया गया।