मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल की फाइनल लाइन शुक्रवार की शाम तय हो गई। चौथी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच रॉड लेवर एरीना में अपने 10वें और कुल 22वें ग्रैंडस्लैम ओपन खिताब के लिए ग्रीक खिलाड़ी तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास से भिड़ेंगे। जोकोविच ने सेमीफाइनल में शुक्रवार को अमेरिकी गैरवरीय खिलाड़ी टॉमी पॉल को सीधे सेटों में 7-5, 6-1, 6-2 ms हरा दिया।

पॉल ने पहले सेट में जरूर जोकोविच को थोड़ी टक्कर दी, लेकिन अगले दो सेट में सर्बियाई खिलाड़ी ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को कहीं टिकने नहीं दिया। फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।
इसके पहले तीसरी वरीयता प्राप्त ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास ने कड़े संघर्ष के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया। शुक्रवार को सेमीफाइनल में उन्होंने 18वें वरीय रूस के करेन काशानोव को 7-6, 6-4, 6-7, 6-3 से पराजित किया। काशानोव चौथी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
रशियन खिलाड़ी काशानोव ने सितसिपास को कड़ी टक्कर दी। पहला सेट सितसिपास ने टाईब्रेकर में 7-6 (7-2) से जीता। हालांकि दूसरा सेट जीतने में उन्हें खास दिक्कत नहीं हुई। इस सेट में उन्होंने काशानोव की एक सर्विस तोड़ने के साथ ही यह सेट 6-4 से जीत लिया।
सितसिपास के पास तीसरे सेट में मैच जीतने का मौका था, जब वह 5-4 से आगे थे और सर्विस उनके हाथ में थी। सितसिपास बेजा गलतियां करते हुए यह सर्विस गंवा बैठे और काशानोव ने 5-5 से बराबरी हासिल कर ली। काशानोव ने अगली सर्विस बरकरार रखते हुए स्कोर अपने पक्ष में 6-5 कर लिया। सितसिपास ने अगली सर्विस बरकरार रखी और 6-6 के स्कोर के साथ यह सेट टाईब्रेकर में चला गया।
टाईब्रेकर में काशानोव ने 3-5 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की और यह सेट 7-6 (8-6) से जीतकर अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा।
चौथे सेट में सितसिपास ने अपनी सर्विस बरकरार रखने के बाद दूसरे गेम में काशानोव की सर्विस तोड़कर 2-0 की बढ़त ले ली। इसके बाद सितसिपास ने अपनी सभी सर्विस बरकरार रखते हुए 6-3 से यह सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया