लंदन। भारत की ज्योति याराजी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में दो सप्ताह पहले स्थापित किया अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लाफबर्ग इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट में उन्होंने रविवार को 13.11 सेकंड का समय निकाला। इसके पहले 10 मई को साइप्रस इंटरनेशनल मीट में 13.23 सेकंड का समय निकाला था।
आंध्र प्रदेश की 22 साल की ज्योति ने पिछले सप्ताह साइप्रस में 20 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था। 29 साल पहले 100 मीटर बाधा दौड़ में 13.38 सेकंड का समय लेकर अनुराधा बिस्वाल ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। ज्योति ने एक माह पहले कोझिकोड में फेडरेशन कप में 13.09 सेकंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे मान्य नहीं किया गया था।
ज्योति ने हालांकि 2020 में भी अनुराधा के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था। कर्नाटक के मूदबिर्दी में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 13.03 सेकंड का समय निकाला था। हालांकि इसे भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड नहीं माना गया था, क्योंकि राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी ने उनका परीक्षण नहीं किया था और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का कोई अधिकारी उस चैंपियनशिप में मौजूद नहीं था।
भुवनेश्वर में रिलायंस फाउंडेशन-ओडिशा में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली ज्योति के पिता सूर्यनारायण आंध्र प्रदेश में प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड हैं, जबकि मां कुमारी हाउसवाइफ हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल