वाराणसी। विश्ववेश्वरगंज स्थित हेमा शक्ति फाउंडेशन की ओर से आयोजित समर कैंप का बुधवार को समापन हुआ। चेतगंज स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने योग, डांस और गीतों की प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि डॉ. कर्मराज एवं हेमा शक्ति फाउण्डेशन की अध्यक्षा हेमा शर्मा ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा संस्था द्वारा इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे। इससे गरीब बच्चों का मनोबल बढ़ता है। आयोजन में सुमित, राहुल, इशान, कृष्णा गुप्ता, आरोही, कोमल, खुशी आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर एवोकेट पंकज त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, डॉ. विशाल, शम्भू, राजेश रस्तोगी, उदय मौर्या, राजेश, सुमित आदि उपस्थित थे।