जकार्ता। आखिरी समय में 4-4 की बराबरी के बाद दक्षिण कोरियाई गोलपोस्ट के ठीक सामने भारतीय खिलाड़ी की हॉकी स्टिक से लगकर गेंद उछली और पोस्ट के ऊपर से होकर निकल गई। इसी के साथ गत चैंपियन भारत एशिया कप हॉकी के फाइनल में पहुंचने से वंचित हो गया। अब भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए बुधवार को जापान से मुकाबला करेगी। भारत बी. गौड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दोनों टीमों के बीच काफी तेज खेल हुआ। एक-दूसरे पर हावी होने के जज्बे ने अंत तक मैच का रोमांच कायम रखा। मैच का पहला गोल भारत की ओर से आठवें मिनट में नीलम संजीप ने पेनाल्टी कॉर्नर पर किया। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रही। 12वें मिनट में जांग जोंघयुन ने गोल दागकर कोरियाई टीम को बराबरी दिला दी।
भारत के लिए दूसरे क्वार्टर के आठवें मिनट में दीप्सन तिर्की ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 2-1 किया, लेकिन 13वें मिनट में जी चियोन ने गोल कर दक्षिण कोरिया को फिर 2-2 की बराबरी दिला दी। बी. गौड़ा ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में गोल कर 3-2 की बढ़त दिलाई, लेकिन 27वें मिनट में कोरिया के किम जुंगहो ने फिर बराबरी का गोल दाग दिया। शक्तिवेल मीरेश्वरन ने तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर भारत को 4-3 की लीड दिलाई, लेकिन जुंग मांजेई ने कोरिया के लिए 4-4 की बराबरी वाला गोल कर दिया।
अंतिम दो मिनट में कोरियाई गोल पोस्ट के पास भारत की ओर से की गई बाधा की दो अपीलें खारिज होने के बाद एक मौका मिला था। बाएं छोर से मिले पास पर खाली पड़े कोरियाई गोलपोस्ट के सामने भारतीय खिलाड़ी की स्टिक से लगने के बाद गेंद उछल कर पोस्ट के ऊपर से बाहर निकल गई।
फोटो- सौजन्य गूगल