दुबई। विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार के करियर बेस्ट प्रदर्शन के बूते भारत ने एशिया कप के सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान पर 101 रनों से प्रचंड जीत हासिल की। हालांकि इस जीत का कोई अर्थ नहीं था, क्योंकि भारत पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुका है। विराट ने जहां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना पहला शतक बनाया, वहीं भुवनेश्वर ने चार ओवर में एक मेडन रखते हुए चार रन देकर पांच विकेट लिए। कोहली का यह लगभग ढाई साल बात पहला अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। भारत के 212 रन के जवाब में अफगानिस्तान की टीम आठ विकेट पर 111 रन बना सकी। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए। पहले उन्होंने हजरतुल्लाह जजई को पगबाधा किया, फिर रहमानुल्लाह को बोल्ड कर दिया। अगले ओवर में उन्होंने करीम जनत को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया। तीन इनस्विंग के बाद यह पहली आउट स्विंग गेंद पर जनत पूरी तरह चकमा खा गए। अगली गेंद पर नजीबुल्लाह पगबाधा आउट हो गए। अर्शदीप ने पांचवें और अपने पहले ओवर में मोहम्मद नबी को पगबाधा कर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया। भुवनेश्वर ने अपने चौथे और अंतिम ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर अपना पांचवां विकेट हासिल किया। उन्होंने चार रन देकर पांच विकेट लिए। यह उनका करियर बेस्ट प्रदर्शन रहा। इसके पहले उन्होंने 24 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। 13वें ओवर में अफगानिस्तान के 50 रन पूरे हुए।
दीपक हुड्डा इस टूर्नामेंट में पहली बार गेंदबाजी करने आए और पहले ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने राशिद खान को अक्षर पटेल के हाथों कैच करा दिया। इब्राहिम जादरान ने एक छोर से अकेले संघर्ष किया। मुजीब ने कुछ हद तक उनका साथ दिया और दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। अश्विन ने उन्हें 87 रन के योग पर बोल्ड कर दिया। राहुल ने अंतिम ओवर दिनेश कार्तिक से कराया। इसओवर की दूसरी गेंद पर इब्राहिम ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक और टीम का सैकड़ा पूरा किया। अगली गेंद पर उन्होंने फिर छक्का जड़ा। इब्राहिम ने चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए।
इसके पहले विराट कोहली के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक और इस मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 212 रन बना लिए। यह इस टूर्नामेंट में अबतक किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा। भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 78 रन बनाए। कोहली ने 20वें ओवर में फारुखी की पहले गेंद पर छक्का लगाकर भारत का स्कोर 200 रन पर पहुंचा दिया। दूसरी गेंद फिर छह रन के लिए बाहर। तीसरी गेंद पर चौका लगा। कोहली 61 गेंदों पर 122 रन बनाकर अविजित रहे। उनकी पारी में 12 चौके और छह छक्के शामिल रहे। पंत 20 रन बनाकर अविजित रहे।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी और फील्डिंग आज वैसी नहीं रही, जैसी इस टूर्नामेंट में अबतक दिखाई दी थी। गेंदबाज ज्यादातर समय दिशाहीन रहे और कैच भी छोड़े गए। विराट ने ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 30 गेंदों में पूरी कर ली। इसके बाद कोहली ने फरीद की गेंद पर मिडविकेट से छक्का लगाकर टी-20 क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा कर लिया। कोहली शुरुआती ओवरों में लेग स्टम्प के बाहर खड़े हो रहे थे, लेकिन डेथ ओवरों में उन्होंने मिडिल और ऑफ स्टंप पर खड़े होकर बल्लेबाजी की। इसका उन्हें फायदा मिला।
केएल राहुल के साथ विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। इन दोनों ने रन बनाने में कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई। कमजोर गेंदों का इंतजार किया और खुलकर शॉट खेले। पावर प्ले के छह ओवरों में स्कोर बिना विकेट के 51 रन था। आठवें ओवर में कोहली को जीवनदान मिला, जब मोहम्मद नबी की गेंद पर उनका कैच डीप मिडविकेट पर छूट गया। गेंद फील्डर के हाथ से लगकर छह रन के लिए चली गई। कोहली उस समय 28 रन पर थे। कोहली ने इस मैच में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3500 रन भी पूरे किये। 10वें ओवर में भारत ने बिना विकेट गंवाए 87 रन बना लिये थे।
कोहली ने अपना अर्धशतक 32 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से पूरा किया। कोहली और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी 68 गेंदों पर पूरी हुई। इसके बाद राहुल ने नबी की गेंद पर चौका लगाकर इस टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने इस दौरान 36 गेंदें खेलीं और छह चौके और एक छक्का लगाया।
भारत का पहला विकेट 13वें ओवर में गिरा, जब राहुल ने फरीद की गेंद को उठाकर खेला। मिडऑन पर नजीबुल्लाह ने उनका कैच पकड़ा। राहुल ने41 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 62 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर आते ही फरीद की गेंद पर फाइन लेग से छक्का मारा। इसकी अगली ही गेंद पर वह बोल्ड हो गए। फरीद ने राउंड द विकेट जाकर गेंद फेकी और कोण बनाती गेंद सूर्या के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर लगी। दूसरा विकेट 125 रन पर गिरा। 15वें ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 134 रन था। 17वें ओवर में मुजीब ने फरीद की गेंद पर पंत का कैच छोड़ा और इसपर चार रन भी मिले। इसी के साथ भारत के 150 रन भी पूरे हो गए।
आज के मैच में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी केएल राहुल ने की। रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या, युज्वेंद्रा चहल भी टीम में नहीं थे। इनकी जगह दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर और अक्षर पटेल टीम में शामिल किए गए।