दुबई। यूएई में आयोजित एशियाकप क्रिकेट टूर्नामेंट के आधिकारिक मेजबान और पांच बार के चैंपियन श्रीलंका ने काफी तनाव भरे मैच में बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर सुपर-4 में प्रवेश किया। इस मैच का तनाव मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह था। इसके अलावा मैच विवादों से भी अछूता नहीं रहा।
श्रीलंका की टीम जब फील्डिंग कर रही थी, तब डग आउट में बैठे टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड अपने सामने कुछ संदेश लिखकर बैठे थे। बताया गया कि ये कोड संदेश हैं, जो टीम के कप्तान के लिए हैं। यह उन्हें बताने का प्रयास है कि कब क्या करना है। इसपर क्रिकेट प्रशंसकों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं भी आईं। अब कोच ने इसपर सफाई दी है।
विवाद उठने के बाद सिल्वरवुड ने कहा कि ये संकेत महज कप्तान की मदद करने के लिए थे। यह जरूरी नहीं कि कप्तान इन्हें माने ही। उन्होंने कहा कि ये संकेत कप्तान को फैसले लेने में मदद करते हैं। हालांकि सिल्वरवुड ऐसा पहले भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई टीमें ऐसी चीजें अपनाने लगी हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। यह सिर्फ सुझाव देता है कि मैच के अहम क्षणों में किस बल्लेबाज के खिलाफ कौन सी रणनीति अपनाई जा सकती है। यह कप्तान पर निर्भर है कि वह इसे मानता है या नहीं।
बांग्लादेश-श्रीलका मैच शुरू होने से पहले भी मैदान के बाहर वाक्युद्ध की स्थित बनी थी। श्रीलंका के कप्तान शनाका ने कहा था कि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के मुकाबले आसान प्रतिद्वंद्वी है। इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम के डायरेक्टर खालिद महमूद ने दावा किया था कि श्रीलंका के पास विश्वस्तर के गेंदबाज नहीं हैं। इसके बाद पूर्व श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्धने ने इसको कोट करते हुए ट्वीट किया कि श्रीलंकाई गेंदबाजों को अपना स्तर सुधारना चाहिए।
फोटो- सौजन्य गूगल