शरजाह। पाकिस्तान ने सांस रोक देने वाले मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। श्रीलंका की टीम भी फाइनल में पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत का सफर गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे सुपर-4 मैच के साथ खत्म हो जाएगा। पाकिस्तान ने 130 रन के लक्ष्य को चार गेंदें शेष रहते नौ विकेट पर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच पाकिस्तान के शादाब खान को चुना गया।
अंतिम 30 गेंदों पर पाकिस्तान को जीतने के लिए 45 रन बनाने थे। 16वें ओवर में तीसरी गेंद पर फरीद अहमद ने इफ्तिखार अहमद को इब्राहिम के हाथों कैच पकड़कर अफगानिस्तान की संभावनाएं बढ़ा दीं। इफ्तिखार ने दो चौकों की मदद से 30 रन बनाए। पाकिस्तान का चौथा विकेट 87 रन पर गिरा। 97 के स्कोर पर राशिद खान ने शादाब खान को प्वाइंट पर ओमरजाई के हाथ कैच कराया। शादाब ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 36 रन बनाए। इसके ठीक पहली वाली गेंद पर शादाब ने छक्का लगाया था। हालांकि राशिद की अगली गेंद पर नए बल्लेबाज आसिफ अली ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को लक्ष्य के और नजदीक पहुंचा दिया। 18वें ओवर में पहली गेंद पर फारुखी ने मोहम्मद नवाज को पगबाधा कर पाकिस्तान की पेशानियों पर बल डाल दिया।
फारुखी ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर खुशदिल शाह को बोल्ड कर पाकिस्तान को गहरे संकट में डाल दिया। अब अंतिम 12 गेंदों पर पाकिस्तान को 21 रन बनाने थे और उसके पास तीन विकेट शेष थे। 19वें ओवर में फरीद ने पाकिस्तान का आठवां विकेट रऊफ के रूप में 110 के योग पर गिरा दिया। पाकि्सतान का नवां विकेट 118 के स्कोर पर 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आसिफ अली के रूप में गिरा। आसिफ ने 16 रन बनाए। यह विकेट फरीद ने लिया। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में 11 रन बनाने थे। फारुखी की पहली फुलटॉस गेंद पर नसीम शाह ने छक्का जड़ दिया। अगली गेंद पर फिर नसीम ने छक्का जड़कर पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचा दिया।
पाकिस्तान को पहला तगड़ा झटका पहले ही ओवर में लगा, जब फजलहक फारुखी ने कप्तान बाबर आजम को शून्य पर पगबाधा कर दिया। पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ एक रन था। पाकिस्तान को दूसरा झटका फखर जमान के रूप में लगा, जब वह एक रन लेने के चक्कर में नजीबुल्लाह के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। दूसरा विकेट 18 रन पर गिरा। फखर पांच रन बना सके थे। हालांकि लक्ष्य छोटा होने के चलते पाकिस्तानी बल्लेबाज जल्दी ही इससे उबरने लगे। पावर प्ले के छह ओवरों तक पाकिस्तान ने दो विकेट पर 35 रन बना लिए थे। नवें ओवर में राशिद खान ने इस टूर्नामेंट में अबतक सर्वाधिक रन बना चुके मोहम्मद रिजवान को 45 के स्कोर पर पगबाधा कर पाकिस्तान को करारा झटका दिया। रिजवान तीसरे विकेट के रूप मे 20 रन बनाकर आउट हो गए।
पाकिस्तान के 50 रन 10वें ओवर में पूरे हुए। 15वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट प 85 रन था।
इसके पहले अफगानिस्तान ने छह विकेट पर 129 रन बनाए। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने काफी सधी लाइन लेंग्थ की गेंदबाजी की, जिससे अफगान बल्लेबाज पहले के मैचों की तरह खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके। अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 35 रन इब्राहिम जादरान ने बनाए। राशिद खान दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर अविजित रहे। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों रहमतुल्लाह जजाई और रहमानुल्लाह गुरबाज ने तेज शुरुआत की। चौथे ओवर में रऊफ की गेंद पर रहमतुल्लाह को 17 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला, जब थर्डमैन पर उनका कैच नसीम शाह नहीं पकड़ सके। हालांकि इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रऊफ ने गुरबाज को बोल्ड कर दिया। गुरबाज ने दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए। पहला विकेट 36 रन पर गिरा। मोहम्मद हसनैन ने पांचवें ओवर में एक धीमी गेंद पर जजाई को बोल्ड कर अफगानिस्तान को बड़ा झटका दे दिया। पावर प्ले केछह ओवरों में अफगानिस्तान ने दो विकेट पर 47 रन बनाए थे। 10वें ओवर तक अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे।
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट करीम जनत के रूप में 78 रन पर गिरा। उन्हें मोहम्मद नवाज की गेंद पर फखर जमान ने मिडविकेट पर कैच किया। 14वें ओवर में शादाब खान की गेंद पर छक्का लगाने के बाद नजीबुल्लाह जादरान ने अंतिम गेंद पर डीप मिडऑन पर फखर जमान को कैच दे दिया। चौथा विकेट 91 रन पर गिरा। 51वें ओवर की पहली गेंद पर नसीम शाह ने अफगान कप्तान मोहम्मद नबी को बोल्ड कर दिया। 15वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 92 रन था। अफगानिस्तान का 100 रन 16वें ओवर में शादाब की गेंद पर इब्राहिम जादरान ने छक्का मारकर पूरा किया। जमकर खेल रहे जादरान को रऊफ ने विकेट के पीछे कैच करा दिया। जादरान ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। हारिस रऊफ का यह दूसरा विकेट था। राशिद खान ने अंतिम ओवर में रऊफ की लगातार गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच में थोड़ा रोमांच भरा।