शरजाह। पाकिस्तान ने एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप ए के अंतिम मैच में शुक्रवार को हांगकांग को 155 रन के बड़े अंतर से हराकर सुपर-4 में प्रवेश किया। पाकिस्तान के 193 रन के जवाब में हांगकांग की टीम 11 ओवरों में 38 रन बनाकर आउट हो गई। शादाब खान ने आठ रन देकर चार विकेट लिए। मोहम्मद नवाज को पांच रन की कीमत पर तीन विकेट हासिल हुए। सुपर-4 में रविवार को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा।
हांगकांग की शुरुआत काफी खराब रही। नसीम शाह ने पारी के तीसरे ओवर में दो विकेट 16 रन के कुल स्कोर पर गिरा दिए। 19 रन के स्कोर पर पांचवें ओवर में शहनवाज धानी ने हांगकांग को तीसरा झटका दिया। छठे ओवर में पावर प्ले खत्म होने तक हांगकांग ने तीन विकेट पर 25 रन बनाए थे। सातवें ओवर में 25 के स्कोर पर शादाब खान ने हांगकांग का चौथा विकेट लिया। आठवें ओवर में 30 रन के स्कोर पर हांगकांग की आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी। पांचवां विकेट मोहम्मद नवाज ने लिया। इसी ओवर में नवाज ने 31 के स्कोर पर हांगकांग का छठा विकेट गिराया। शादाब ने 36 रन के स्कोर पर हांगकांग को सातवां झटका दिया। 10वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने हांगकांग को आठवां झटका देते हुए अपना तीसरा विकेट हासिल किया। 11वें ओवर मेें 38 के स्कोर पर हांगकांग का नवां विकेट गिरा। यह शादाब खान का तीसरा विकेट रहा। इसी ओवर में शादाब ने अपना चौथा विकेट लेते हुए हांगकांग की पारी 39 रन पर समेट दी।
इसके पहले पाकिस्तान ने दो विकेट पर 193 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 57 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 78 और खुशदिल शाह 15 गेंदों पर पांच छक्के की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने अंतिम पांच ओवरों में 78 रन जोड़े। मध्यम तेज गेंदबाज एजाज खान ने अंतिम ओवर में दो गेंदों पर रन नहीं दिया। उनकी तीसरी गेंद पर खुशदिल ने छक्का लगाया और इसके बाद एजाज ने वाइड गेंद फेकी, जो विकेटकीपर को छोड़ते हुए बाउंड्री के बाहर चली गयी। चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर खुशदिल ने लगातार छक्के जड़ दिये।
पाकिस्तान को तीसरे ही ओवर में करारा झटका लगा, जब एहसान खान ने कप्तान बाबर आजम को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। पाकिस्तान का स्कोर 13 रन था। बाबर ने नौ रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने फखर जमान के साथ पारी बढ़ाई और पावर प्ले के छह ओवर पूरे होने तक टीम का स्कोर एक विकेट पर 40 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि हांगकांग के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को ज्यादा खुलने नहीं दिया। पाकिस्तान के 50 रन आठवें ओवर में पूरे हुए। 10वां ओवर पूरा होने तक पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 64 रन था। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी 42 गेंदों में पूरी की।
रिजवान ने अपना अर्धशतक 42 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया। पाकिस्तान के 100 रन 14वें ओवर में रिजवान के पांचवें चौके से पूरे हुए। फखर और रिजवान के बीच सौ रन की साझेदारी 72 गेंदों पर पूरी हुई। 15वें ओवर के पूरे होने के समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 115 रन था। फखर जमान ने अपना अर्धशतक 40 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से पूरा किया, लेकिन इसी स्कोर पर उन्हें एहसान खान ने एजाज के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए फखर ने 116 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान का दूसरा विकेट 17वें ओवर में 129 रन पर गिरा। फखर ने 41 गेंदों पर 53 रन बनाए। पाकिस्तान के 150 रन 18वें ओवर में पूरे हुए। इसके बाद रिजवान और खुशदिल शाह ने सिर्फ 26 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली।