दुबई। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने एशियाकप क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप ए में हांगकांग को 40 रन से हराकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया। भारत के 192 रनों के स्कोर के जवाब में हांगकांग ने पांच विकेट पर 152 रन बनाए। भारत के तेज गेंदबाजों ने रन लुटाए। हालांकि स्पिनरों ने अंकुश लगाते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को लक्ष्य से काफी पहले ही रोक लिया। रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि युज्वेंद्र चाहल ने चार ओवरों में 18 रन दिए। आवेश खान ने अपने चार ओवरों में 53 रन खर्च करके एक विकेट लिया। अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लेकर चार ओवरों में 44 रन दिए। सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

हांगकांग का पहला विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन इसके बाद बाबर हयात ने कुछ अच्छे स्ट्रोक खेले। उन्होंने भुवनेश्वर और आवेश खान की गेंदों पर छक्के भी लगाए। पावर प्ले के छह ओवरों में हांगकांग के दो विकेट पर 51 रन बने थे। नो बॉल पर फ्री हिट लेने गए बाबर ने सीधे रवींद्र जडेजा के हाथों में गेंद खेली और एक रन के लिए दोड़ पड़े। जडेजा ने सीधा थ्रो कर बल्लेबाजी छोर की ओर आ रहे कप्तना निजाकत खान को रनआउट कर दिया। 10वां ओवर पूरा होने तक हांगकांग ने दो विकेट पर 65 रन बनाए थे।
बाबर हयात काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन आखिरकार रवींद्र जडेजा ने उन्हें अपनी गेंद पर फंसा लिया और 12वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें आवेश खान के हाथों कैच करा दिया। बाबर ने 35 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाए। हांगकांग के सौ रन 15वें ओवर में पूरे हुए। मैच में तीसरे ओवर तक खासा महंगे साबित हुए आवेश खान ने आखिरकार एजाज खान को बोल्ड कर अपना पहला विकेट लिया। 17वें ओवर में रोहित शर्मा ने विराट कोहली को गेंदबाजी सौंपकर सबको हैरत में डाल दिया। कोहली ने इस ओवर में छह रन दिए। हांगकांग के दूसरे सफल बल्लेबाज किंचित शाह ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। हांगकांग के 150 रन 20वें ओवर में पूरे हुए।
इसके पहले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के विस्फोटक अर्धशतकों की मदद से भारत ने दो विकेट पर 192 रन का स्कोर बनाया। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 98 रन की अविजित साझेदारी हुई। विराट 44 गेंद पर 59 और सूर्यकुमार 26 गेंद पर 68 रन बनाकर अविजित रहे। कोहली ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए, जबकि सूर्यकुमार ने छह चौके और इतने ही छक्के लगाए। अंतिम पांच ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों ने 78 रन जोड़े।
पहले दो ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 डॉट गेंदें खेलीं। इस दौरान सिर्फ छह रन बने। राहुल के लिए यह मैच खासतौर पर अहम था। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में वह पहली ही गेंद पर आउट हुए थे। उन्होंने ज्यादा डॉट गेंदें खेलीं। इसके बाद एक फ्री हिट पर छक्का लगाकर उन्होंने थोड़ा आत्मविश्वास हासिल किया।
रोहित शर्मा ने पिछले मैच वाली गलती फिर दोहराई। पांचवें ओवर में आयुष शुक्ला की गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद को बिना भांपे हिट करने की कोशिश की। इस गेंद में उछाल था और गति भी कम थी। रोहित मिडऑन पर आसान सा कैच दे बैठे। उन्होंने 21 रन बनाए। पावर प्ले के छह ओवर पूरे होने तक भारत ने एक विकेट पर 44 रन बनाए थे। 10 ओवर पूरे होने तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 70 रन था।
10 ओवर पूरे होने के बाद रन गति बढ़ाना जरूरी हो गया। इस लिहाज से ही राहुल और विराट ने बल्लेबाजी शुरू की। हालांकि पिच धीमी होने का लाभ हांगकांग के गेंदबाज भी उठा रहे थे और धीमी गेंदें फेककर दोनों बल्लेबाजों को ज्यादा मौके नहीं दे रहे थे। 12वें ओवर तक भारत का रन औसत 7.1 रहा। विराट ने 13वें ओवर में लेग स्पिनर गजनफर की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाकर राहुल के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी की। हालांक कि इसी ओवर में गजनफर ने केएल राहुल को विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया। राहुल ने 39 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसमें दो छक्के शामिल थे। भारत के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए।
सूर्यकुमार यादव ने आते ही लगातार दो बाउंड्री लगाकर रनगति को बढ़ाया। हालांकि पिच और गेंद की गति धीमी होने के कारण भारतीय बल्लेबाज सही टाइमिंग से स्ट्रोक खेलने में दिक्कत महसूस कर रहे थे। 15 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 114 रन था। 16वें ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 20 रन बटोरे। 17वें ओवर में एहसान खान ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने ज्यादातर यार्कर गेंदें डालीं और सिर्फ तीन रन दिये। हालांकि 18वें ओवर में सूर्यकुमार ने शुक्ला की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़कर विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी 27 गेंदों में पूरी कर ली। सूर्यकुमार ने इसी ओवर में चौथी गेंद पर मिडविकेट से छक्का जड़कर भारत का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।
विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना 31वां अर्धशतक 40 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के के साथ पूरा किया। इसके साथ ही वह इस मामले में रोहित शर्मा के बराबर पहुंच गए। इसके बाद सूर्यकुमार ने अपना पचासा 22 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से पूरा कर लिया।
हार्दिक पांड्या की जगह ऋषभ पंत टीम में शामिल किए गए। पांड्या को अभ्यास सत्र के दौरान कुछ दिक्कत हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें आराम दिया गया।