दुबई। सांस रोक देने वाले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने निश्चित रूप से राहत की सांस ली होगी। आखिरी ओवर की चौथी गेंद फेके जाने तक यह निश्चित नहीं था कि दोनों में से कौन सी टीम जीतेगी। इस मैच में टीम के चयन पर कुछ दिग्गजों ने सवाल भी उठाए थे, लेकिन कहते हैं कि अंत भला तो सब भला। पहले मैच के सुखद अंत के बाद अब अगला मैच हांगकांग के खिलाफ खेलना है। यह टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई पहचान नहीं रखती है, लेकिन इसे हल्के में लेना भी जोखिम भरा हो सकता है।
भारत को बुधवार को हांगकांग के खिलाफ दुबई में ही मैच खेलना है। पिछले दो मैचों में पिच का मिजाज थोड़ा अलग दिखाई दिया। पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की। श्रीलंकाई टीम महज 105 रन बना सकी थी। टीम के बल्लेबाजों को खेलने में काफी दिक्कत हुई। इसके विपरीत अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने जैसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, वह अविश्वसनीय रहा। लगा ही नहीं कि पांच बार एशियाकप जीत चुकी टीम का यह हाल होगा।
इसके उलट भारत पाकिस्तान के मैच में खेल का नक्शा कुछ अलग ही था। पिच में दोनों ही मैचों में थोड़ी अनियमित उछाल और स्विंग देखने को मिली। यह जरूर रहा कि दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। पिच की आरंभिक नमी के चलते टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी की। इसका लाभ भी मिला। वैसे भारत के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी शुरूआती ओवरों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
हांगकांग की टीम से भारतीय खिलाड़ी ज्यादा परिचित नहीं होंगे। वैसे उम्मीद यही की जाती है कि भारतीय टीम हांगकांग को बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज रहेगी।
कोहली ने जिम में बहाया पसीना

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया। 34 गेंदों पर 35 रन बनाने वाले कोहली अरसे बाद फार्म में लौटते दिखे। हालांकि वह हांगकांग के खिलाफ अगले मैच के लिए पूरी तैयारी में जुटे रहे। मैच के बाद मिले समय के दौरान उन्होंने जिम में काफी वक्त बिताया और वहां पसीना बहाते दिखे।