दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह का कांटे का संघर्ष होना चाहिए, वह रविवार को एशियाकप के मैच में दिखाई दिया। गेंद और बल्ले के बीच ऐसा रोमांच बिरले ही देखने को मिलता है। पाकिस्तान को 147 रन पर आउट करने के बाद भारतीय टीम एक बार संकट में घिरती दिख रही थी। अंतिम ओवर में सात रन बनाने थे। जडेजा पहली गेंद पर बोल्ड हुए और इसके बाद पांड्या ने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर विराट कोहली को उनके 100वें टी-20 मैच में जीत का तोहफा दे दिया। भारत ने पाकिस्तान के 147 रन के स्कोर को पांच विकेट खोकर पार कर लिया। हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

भारतीय पारी की शुरुआत काफी हाहाकारी रही। पाकिस्तान के लिए अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल को बोल्ड कर दिया। इसके बाद इसी ओवर में कोहली भी आउट होने से बचे जब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने स्लिप में उनका आसान सा कैच छोड़ दिया।
इसके बाद रोहित और कोहली ने तेजी से रन जुटाने की रणनीति अपनाई। इसके चलते दोनों ही कुछ अवसरों पर आउट होने से बचे। छठे ओवर में पावर प्ले खत्म होने तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था। भारत के 50 रन आठवें ओवर में रोहित शर्मा ने स्पिनर मोहम्मद नवाज की गेंद पर मिडविकेट में छक्का लगाकर पूरे कराए। हालांकि इसी ओवर में लांग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाने के प्रयास में वह इफ्तिखार को कैच दे बैठे। रोहित ने 12 रन बनाए।
विराट कोहली अपने सौवें मैच में लय में आते दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने भी रोहित शर्मा वाली गलती दोहराई। नवाज के अगले ओवर में वह कवह के ऊपर से छक्का लगाने के प्रयास में गेंद को समझ नहीं सके और मिडऑफ पर इफ्तिखार को आसान सा कैच देकर भारतीय पारी को गहरे संकट में डाल दिया। कोहली ने 34 गेंदों पर एक छक्के और तीन चौके की मदद से 35 रन बनाए। भारत का तीसरा विकेट 53 रन पर गिरा। सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी ज्यादा दूर नहीं जा सके। 89 के स्कोर पर नसीम ने उन्हें बोल्ड कर दिया। सूर्या और जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई। भारत के सौ रन 15.3 ओवर में पूरे हुए।
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम अपना आखिरी ओवर फेकते समय चोटिल हो गए, फिर भी उन्होंने ओवर पूरा करने का फैसला किया। जडेजा ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर अंतर और कम कर दिया। अंतिम दो ओवरों में भारत को जीत के लिए 21 रन बनाने थे। अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। इस ओवर की पहली गेंद पर नवाज ने जडेजा को बोल्ड कर रोमांच और बढ़ा दिया। जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए पांड्या के साथ 52 रन जोड़े। उन्होंने दो चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाए। नवाज का यह तीसरा विकेट रहा। इस ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर पांड्या ने भारत को जीत दिला दी।
इसके पहले भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या की जबर्दस्त गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 147 रनों के स्कोर पर रोक दिया। भुवी ने 26 रन देकर चार विकेट लिए। पांड्या के हिस्से 25 रन खर्च करके तीन विकेट आए। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंदों पर काफी छकाया।
भारत को धीमे ओवर रेट के कारण अंतिम दो ओवरों में पेनाल्टी भी देनी पड़ी। इसके मुताबिक ऑफ साइ़ड में 30 गज के घेरे के अंतर एक अतिरिक्त खिलाड़ी को रखना पड़ा।
भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक समेत सभी भारतीय गेंदबाज काफी सटीक गेंदबाजी कर रहे थे। अर्शदीप सिंह और युज्वेंद्रा चहल भी खासा प्रभावशाली रहे। आवेश खान ने भी एक विकेट लिये। भारत की फील्डिंग काफी बेहतर रही। इस वजह से भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों को काफी कठिनाई हुई। पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के बीच हुई। इन दोनों ने 45 रन जोड़े। इफ्तिखार 22 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रिजवान ने 42 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान का रन औसत कम हो गया और विकेट भी गिरते रहे। अंतिम विकेट के लिए हैरिस रऊफ और शाहनवाज धानी ने 19 रन जोड़कर स्कोर 147 रन तक पहुंचाया। भारत को धीमे ओवर रेट के चलते अंतिम दो ओवरों में पेनाल्टी भी झेलनी पड़ी। इसके कारण उसे ऑफ साइड पर 30 गज केघेरे के अंदर एक अतिरिक्त खिलाड़ी रखना पड़ा।