आर. संजय
भारत को आज श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 में निर्णायक मैच खेलना है। हार प्रतियोगिता से बाहर कर देगी। लेकिन, फिलहाल इस बारे में चर्चा गैरजरूरी है। फैसला तो अंतिम 20 ओवर के बाद होगा। चर्चा यह जरूरी है कि टीम की रणनीति किस खिलाड़ी को फिट मानती है। यह बात निश्चित तौर पर कही जा सकती है कि टीम की जीत में ऑलराउंडर का योगदान काफी होता है।


जो टीम श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी, उसमें बल्लेबाजी क्रम या खिलाड़ी में कोई परिवर्तन होता नहीं दिखता। गेंदबाजी भी कमोबेश वही रह सकती है, जो पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रही। जंग मुख्यतया सिर्फ एक ही स्थान पर होगी, जिसके लिए तीन दावेदार हैं। अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और दीपक हुड्डा। इन तीनों को इनके प्रदर्शन के आधार पर ऑलराउंडर कहा जा सकता है। फर्क इतना है कि दीपक हुड्डा बैटिंग ऑलराउंडर हैं और बाकी दोनों बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।
भारतीय टीम में दो लेगस्पिनर युज्वेंद्र चहल और रवि बिश्नोई हैं। पिछले मैच के आधार पर बिश्नोई का खेलना लगभग पक्का है। युज्वेंद्र खेलते हैं तो टीम में दो लेग स्पिनर होंगे। अक्षर पटेल को एकादश में शामिल करने का मतलब तीनों लेग स्पिनर होंगे। तब युज्वेंद्र या अक्षर की जगह हुड्डा या अश्विन विकल्प हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में दो लेग स्पिनर और एक ऑफ स्पिनर टीम में होगा। जहां तक दीपक हुड्डा का सवाल है, तो पाकिस्तान के खिलाफ वह बल्ले से खास नहीं कर सके और बाद में, वजह चाहे जो हो, उनसे गेंदबाजी भी नहीं कराई गयी। अब एक विकल्प यह बचता है कि युज्वेंद्र की जगह अक्षर और हुड्डा की जगह अश्विन टीम में खेलें।
श्रीलंका के खिलाफ संभावित एकादशः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन या दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल या युज्वेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।