दुबई। अफगानिस्तान ने एशियाकप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में शनिवार को श्रीलंका को आसानी से आठ विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के दिए 106 रन के लक्ष्य को अफगान बल्लेबाजों ने 11वें ओवर में दो विकेट खोकर पूरा कर लिया।
जिस पिच पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों के रन बनाने में पसीने छूट गए, उसी पर अफगान बल्लेबाजों ने जमकर आतिशबाजी की। ओपनर हजरातुल्ला जजाई और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवरों में ही 83 रन जोड़ दिए। इसी स्कोर पर गुरबाज को वसनिंदु हसरंगा ने बोल्ड कर दिया। गुरबाज ने 18 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 40 रन बनाए। इसके बाद इब्राहिम जादरान लक्ष्य से महज तीन रन पहले रन आउट हो गए। अफगानिस्तान का दूसरा विकेट 103 रन पर गिरा। इसके बाद जजाई और नजीबुल्लाह ने लक्ष्य पार कर लिया। जजाई पांच चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर अविजित रहे। श्रीलंका के हसरंगा एकमात्र कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया।
इसके पहले अफगान गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरी पारी के दौरान रन बनाने के लिए जूझते रहे। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज फजल्लाह फारुकी ने 3.4 ओवरों में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
श्रीलंका को पहले ही ओवर में तीन रन के स्कोर पर दो झटके लगे। फारुकी ने कुशल मेंडिस और चरिता असलांका को पगबाधा आउट कर दिया। दूसरे ओवर में पांच रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका को नवीन उल हक ने पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज बुरी तरह दबाव में आ गये।
मध्यक्रम के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे एक छोर पर खड़े होकर रन बनाते रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। उनके साथ कुछ हद तक धनुष्का गुणतिलका ने पिच पर समय बिताया। धनुष्का तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए।
राजपक्षे ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 29 गेंदों में 38 रन बनाए, लेकिन वह भी रन गति बढ़ाने के दबाव में रन आउट हुए। आखिरी क्षणों में चमिका करुणारत्ने ने कुछ आकर्षक स्ट्रोक खेले और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वह तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए।