शारजाह। अफगानिस्तान ने एशियाकप क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया था। अफगान टीम ने इसके पहले मेजबान श्रीलंका को हराया था। बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने नौ गेंदें शेष रहते पार कर लिया। इब्राहिम जादरान और नजीबुल्लाह जादरान ने चौथे विकेट के लिए अविजित साझेदारी में 69 रन जोड़कर टीम को यादगार जीत दिलाई।

नजीबुल्लाह जादरान ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में छह छक्कों और एक चौके की मदद से अजेय 43 रन बनाए। उनके साथी इब्राहिम जादरान 41 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 42 रन बनाकर अविजित लौटे।
इसके पहले लेग स्पिन गेंदबाजों राशिद खान और मुजीब उर रहमान की सटीक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट पर 127 रनों के स्कोर पर रोक लिया। दोनों स्पिनरों ने तीन-तीन विकेट लिए। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 48 अविजित रन मोसादक हुसैन ने बनाए।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पिछले मैच का प्रदर्शन जारी रखा। मैच का दूसरा ओवर लेकर आए दाएं हाथ के कैरम बॉल स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अपने पहले ही ओवर में ओपनर मोहम्मद नईम को बोल्ड कर दिया। नईम इस गेंद को समझ नहीं पाए। वह ऑफ स्पिन समझकर खेलने गए और गेंद अंदर की तरफ घूम गई। पैड और बैट के बीच के गैप से होते हुए लेग स्टम्प ले उड़ी। मुजीब ने अपने अगले ओवर में दूसरे ओपनर एनामुल हक को भी चलता कर दिया। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को भी बोल्ड किया। शाकिब अंदर आती गेंद को क्रॉस बैट से खेलकर विकेट गंवा बैठे। बांग्लादेश का तीसरा विकेट 24 रन पर गिरा।
सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आए राशिद खान ने मुस्ताफिकुर रहमान को पगबाधा कर बांग्लादेश का चौथा विकेट 28 रन पर गिराकर बांग्लादेशी खेमे में सन्नाटा बिखेर दिया। बांग्लादेश ने पावर प्ले के छह ओवरों में 28 रन पर तीन विकेट खो दिये थे। राशिद खान ने 11वें ओवर में आफिफ हुसैन को पगबाधा आउट कर बांग्लादेश को गहरे संकट में डाल दिया। हुसैन ने 12 रन बनाए और पांचवें विकेट के लिए महमूदुल्लाह के साथ पांचवें विकेट के लिए 25 रन जोड़े। महमूदुल्लाह ने इसके बाद मोसादक के साथ छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। राशिद ने 89 रन के स्कोर पर महमूदुल्लाह को डीप मिडविकेट में इब्राहिम जादरान के हाथों कैच कराकर पारी का छठा और अपना तीसरा विकेट लिया। महमूदुल्लाह ने 27 गेंदों पर 25 रन बनाए। बांग्लादेश के 100 रन 17वें ओवर में पूरे हुए।