लंदन। फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में राफेल नडाल के खिलाफ खेलते हुए चोट खा बैठे दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने विम्बलडन ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डोमिनिक थिएम भी कलाई की चोट के चलते ग्रास कोर्ट पर खेलते नहीं दिखेंगे।
ज्वेरेव ने गत आठ जून को सोशल मीडिया पर कहा था कि वह अपने दाएं पैर की एड़ी की सर्जरी कराने वाले हैं। फिलहाल उन्होंने कोर्ट पर वापसी की कोई मियाद नहीं बताई है।
इस बीच एटीपी की ओर से सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में ज्वेरेव विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी पन गए हैं। ज्वेरेव ने इस साल 29 मैच जीते हैं और 10 हारे हैं। वह मांटपेलियर और मेड्रिड में फाइनल में भी पहुंचे थे।
दूसरी ओर विश्व के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी थिएम ने भी कलाई की चोट के चलते विम्बलडन में नहीं खेलने का फैसला किया है। थिएम ने इस साल छह मैच खेले हैं और सभी में उन्हें हार मिली है। थिएम का कहना है कि वह अपनी पुरानी लय हासिल करने के लिए ग्रास कोर्ट प्रतियोगिता से हट रहे हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल