वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में आया है कि एक अज्ञात फोन नंबर से कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के नाम से फर्ज़ी मेसेज भेजे जा रहे हैं। इन मेसेज में विश्वविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों से ऑनलाइन खरीदारी करने को कहा जा रहा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है तथा बीएचयू के शिक्षकों, कर्मियों तथा संभी संबंधितों को इस तरह के संदेशों व धोखाधड़ी के प्रयासों से सावधान रहने को कहा है। मुख्य आरक्षाधिकारी को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। विश्वविद्यालय के अपने आधिकारिक सोशल मीडिया से भी विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों तथा आमजन को आगाह किया है कि फर्ज़ी संदेशों से सावधान रहें।