वाराणसी। प्रयागराज में हुई 39वीं यूपी स्टेट जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में बनारस के नन्हे जिम्नास्ट अर्पित प्रजापति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार कांस्य पदक जीते। बड़ागांव पुआरीकला खुर्द के आठ साल के अर्पित ने रिंग, हाईबार, पामेल हॉर्स और ओवरऑल में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अर्पित के पिता चंदन प्रजापति चालक हैं। उन्होंने बताया कि गांव के शर्मीला उर्मिला में जिम्नास्टिक सीखने के बाद पिछले साल अर्पित का चयन आगरा स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स हॉस्टल में हुआ था। वर्तमान समय में वह वहीं अध्ययनरत है।