वाराणसी। आईट्रिपलई माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स सोसाइटी (एमटीटी-एस) की तरफ से विश्व स्तर पर आयोजित उत्कृष्ट अध्याय प्रतियोगिता में आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी की छात्र शाखा अध्याय (एसबीसी) को प्रतिष्ठित एमटीटी-एस उत्कृष्ट अध्याय पुरस्कार 2021 के रूप में चुना गया है।
पूरी दुनिया से माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स सोसाइटी (एमटीटी-एस) उत्कृष्ट अध्यायों का आंकलन किया गया। इसमें 6 सर्वश्रेष्ठ अध्यायों का चयन किया गया, जिसमें भारत से चार, एक पोलेंड और एक ऑस्ट्रेलिया से माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स सोसाइटी चैप्टर शामिल हैं। भारत से चुने गए अध्यायों में आईआईटी बीएचयू छात्र शाखा अध्याय के अलावा आईट्रिपलई हैदराबाद सेक्शन MTT-S/AP-S/EMC-S ज्वाइंट चैप्टर, आईट्रिपलई माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स सोसाइटी, स्टूडेंट ब्रांच चैप्टर, आईआईएसटी, तिरुवनंतपुरम, केरल और आईट्रिपलई माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स सोसाईटी, स्टूडेंट ब्रांच चैप्टऱ, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज – बार्टन हिल शामिल हैं।
यह जानकारी संस्थान के स्टूडेंट ब्रांच चैप्टर के संकाय सलाहकार और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सोमक भट्टाचार्य ने दीं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से अब तक अध्याय के छात्र सदस्यों ने विभिन्न उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें छात्र गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार और तीसरा पुरस्कार, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित आईईईई माइक्रोवेव सम्मेलनों में भाग लेने के लिए विभिन्न यात्रा अनुदान पुरस्कार शामिल हैं।
डॉ. भट्टाचार्य ने माइक्रोवेव के क्षेत्र में सतत नवाचार की दिशा में उनके योगदान के लिए आईईईई एपी-एमटीटी संयुक्त अध्याय, आईईईई गुजरात अनुभाग से नवाचार पुरस्कार 2021 प्राप्त किया है। यह पुरस्कार उन्हें ऑनलाइन समारोह में दिनांक 16 मार्च, 2022 को डॉ नीलेश एम देसाई, माननीय निदेशक, अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एसएसी), इसरो, डॉ राजीव ज्योति, एसएसी के माननीय उप निदेशक और डॉ संजीव कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सैक की उपस्थिति में प्रदान किया गया। डॉ. भट्टाचार्य को उनके योगदान के सम्मान में एक रजत पट्टिका भेजी गई है।