वाराणसी। अंडर 17 ओपेन नेशनल रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता 26से 28जून तक हरियाणा के पंचकूला में हुई। इसमें वाराणसी के आकाश को आठवीं रैंकिंग मिली।

उत्तर प्रदेश की और से भाग लेने वाले आकाश ने 51 किलोग्राम भार वर्ग के ग्रीको रोमन स्टाइल में दमखम दिखाया। आकाश विकास इंटर कॉलेज परमानंदपुर के विद्यार्थी हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने बताया कि कक्षा 11का आकाश गुरु गया सेठ अखाड़ा साई सेंटर में अशोक यादव व मनोहर पहलवान से कोचिंग लेता है.