वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) फुटबॉल नर्सरी की 10 खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-17 टीम में हुआ है। इसके लिए चयन परीक्षण आगरा में 28 से 30 मई तक हुआ था।
नर्सरी के मुख्य प्रशिक्षक भैरव दत्त ने बताया कि चुनी गई सभी खिलाड़ी आगरा में लगने वाले 15 दिवसीय कैंप में शामिल होंगी। कैंप के बाद टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए असम के गुवाहाटी जाएगी। उन्होंने बताया कि बरेका फुटबॉल नर्सरी से इसके पहले भी 48 खिलाड़ी प्रदेश के लिए खेल चुकी हैं। इस बार जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें शालिनी वर्मा, अमृता शर्मा, कोमल वर्मा, मुस्कान सिंह, सुहानी केशरी, प्रतिमा कुमारी, सुरेशा कन्नौजिया, आंचल पटेल, महिमा पटेल और रिद्धिमा तिवारी शामिल हैं।