वाराणसी। वाराणसी कैरम एसोसिएशन और सर्वार्थ सिद्धि ट्रस्ट की ओर से 11वीं दुर्गादेवी कैरम प्रतियोगिता 20 मई से शुरू होगी। मलदहिया स्थित सिंह निकेतन में तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में 48 खिलाड़ी स्ट्राइकर से गोटियों पर सटीक निशाने की जोर आजमाइश करेंगे।
यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग में होगी। तीन दिन तक आठ बोर्डों पर लीग कम नॉकआउट आधार पर होने वाली प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल और चीफ रेफरी रमेश कुमार वर्मा हैं। हाल ही में मुंबई में सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप के एकल विजेता अब्दुल रहमान और टीम चैंपियनशिप की उपविजेता वाराणसी की मंतसा इकबाल और यूपी की टीम के सदस्यों को प्रतियोगिता के समापन वाले दिन 22 मई को सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी की स्कॉलरशिप हासिल करने वाली खिलाड़ी अंजलि केसरी भी सम्मानित होंगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह 20 मई को सुबह 10 बजे करेंगे।