वाराणसी। प्रदेश के तीन स्पोर्ट्स कॉलेजों, लखनऊ, सैफई और गोरखपुर में विभिन्न खेलों में प्रवेश के लिए वाराणसी मंडल में नौ व 10 मई को चयन परीक्षण किया गया। इसमें कुल 339 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
सिगरा स्टेडियम में आयोजित परीक्षण में हॉकी बालक वर्ग में 67, फुटबॉल में 80 और क्रिकेट में 47 खिलाड़ी शामिल हुए। हॉकी के लिए 14 बालिकाओं ने भी चयन परीक्षण में हिस्सा लिया। इनके अलावा एथलेटिक्स बालक वर्ग में 22, कबड्डी बालक वर्ग में छह, जिमनास्टिक्स बालक वर्ग मे 21 व बालिका वर्ग में छह, तैयाकी बालक वर्ग में चीर, कुश्ती बालक वर्ग में 34 तथा बालिका वर्ग में आठ, जूडो बालिका वर्ग में दो, व़़ॉलीबॉल बालक वर्ग में 22 व बालिका वर्ग में तीन और बैडमिंटन बालिका वर्ग में तीन खिलाड़ियों ने चयन परीक्षण में हिस्सा लिया।