वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व आईआईटी (बीएचयू) जिमखाना में मंगलवार से 21 दिवस का योग शिविर आरंभ किया गया। इस योग शिविर के संयोजक जिमखाना के शारीरिक शिक्षक एवं खेलकूद काउंसलर डॉ.सतीश कनौजिया ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। डीन (छात्र-क्रियाकलाप) प्रो. एलपी.सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया एवं योगभ्यास किया।
इस अवसर पर खेलकूद काउंसलर डॉ.कनौजिया ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेकिन दो वर्ष बाद पहली बार योग छात्रों और आम जनमानस की सहभागिता के साथ योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर योग प्रशिक्षक श्री कुश पांडे के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया।
डॉ. कनौजिया ने बताया कि शिविर में पहले दिन 100 से ज्यादा लोगो ने प्रतिभाग किया तथा रजिस्ट्रेशन कराया। उक्त शिविर में जिमखाना के सभी प्रशिक्षक भी सम्मिलित थे। योग शिविर में प्रतिभाग एवं पूरा प्रशिक्षण लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इस शिविर में आम जन मानस भी हिस्सा ले सकते हैं।