मुंबई। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में हार-जीत के बीच ऑरेंज कैप की छीनाझपटी देखने को मिली। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी 87 रन की पारी के दौरान इस आईपीएल में 228 रन पूरे कर राजस्थान के जोस बटलर से ऑरेंज कैप छीन ली। इसके बाद बटलर ने राजस्थान की पारी के पहले ही ओवर में मो. शमी की गेंदों पर तीन चौके जड़ते हुए इसे फिर झपट लिया। हालांकि बटलर की टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टाइटंस के लिए पदार्पण मैच खेल रहे मध्यम तेज गेंदबाज यश दयाल ने प्रभावित करते हुए 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 192 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान के लिए जोस बटलर ने तूफानी शुरुआत करते हुए 24 गेंदों पर 54 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका। बटलर के अलावा शिमरान हेटमेयर ने 29 रन बनाए। राजस्थान की टीम नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी और उसे 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने एक नया प्रयोग करते हुए रविचंद्रन अश्विन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा था। इसके पहले विस्फोटक बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले लोकी फर्गुसन का शिकार बने। फर्गुसन ने भी बेहतर गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने खतरनाक हो रहे बटलर को धीमी यार्कर गेंद पर बोल्ड किया।
इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस आठ अंकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।