वाराणसी। बीएचयू के कला संकाय के डॉ. राधाकृष्णन हॉल में आयोजित यूथोत्सव कलांजलि के दूसरे दिन मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर आकार दिया। कई चित्र काफी जीवंत हो उठे थे।
पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजक और कला संकाय के छात्र सलाहकार डॉ. रामाज्ञा राय ने बताया कि इसका विषय (युद्ध के विरुद्ध) रखा गया था। छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग बनाने के लिए चारकोल, वॉटर कलर, पेंसिल, पेस्टल कलर का इस्तेमाल किया। उन्होंने काफी कलात्मक रचनाएं कीं। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अलावा चिकित्सा विज्ञान संस्थान, महिला महाविद्यालय और डीएवी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। पेंटिंग बनाने में उन्होंने कल्पना के अलावा चित्रात्म संयोजन और रंग संयोजन का विशेष ध्यान रखा। चार दिन के इस आयोजन के तीसरे दिन बुधवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।