वाराणसी। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के मेडिसिन विभाग के प्रो. श्याम सुंदर को 2022-23 के लिए एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है।
प्रो. सुंदर का चयन जयपुर में एपीआई की 77वीं वार्षिक बैठक के दौरान 14 अप्रैल को किया गया। प्रो. सुंदर को इसके साथ ही इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन और फिजिशियन रिसर्च फाउंडेशन का अध्यक्ष भी चुना गया है। एपीआई की स्थापना 1944 में हुई थी और 19200 सदस्यों वाला भारत के चिकित्सकों का सबसे बड़ा संघ है। प्रो. श्याम सुंदर एपीआई का अध्यक्ष बनने वाले आईएमएस बीएचयू के पहले और उत्तर प्रदेश के 40 वर्षों में पहले चिकित्सक हैं।