मुंबई। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए मैथ्यू वेड ने पहली गेंद पर स्क्वायर लेग पर चौका लगाकर खाता खोला। जेम्स नीशाम के इस ओवर की चौथी गेंद पर फिर वेड ने कवर में चौका जड़ा। दोनों गेंदें फुलटास थीं। अंतिम गेंद शार्ट आफ लेंथ थी और वेड ने बैकफुट से प्वाइंट पर फिर चौका जड़ दिया। पहले ओवर में 12 रन बनाने वाले मैथ्यू वेड दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को शुभमन गिल ने शार्ट कवर में खेलकर रन लेना चाहा, लेकिन वान डर डुसेन ने सीधा थ्रो कर बल्लेबाजी छोर के स्टंप बिखेर दिए। वेड 12 रन बना सके।